यहां पर हुआ पुलवामा जैसा आतंकी हमला, विस्फोटक से लदी कार से पुलिस चौकी को…

img

नई दिल्ली॥ अफगानि़स्तान के हेलमंड प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में 8 अफगान जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हमला एक विस्फोटक भरे वाहन के जरिए अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दहशतगर्दों ने नाद अली जिला के तूर पुल इलाके में विस्फोटक लदी कार को सुरक्षा जांच चौकी में घुसा दी। ये वैसे ही हमला था जब हिंदुस्तान के पुलवमा में विस्फोटक से भरी कार को सैन्य बस से टकरा दिया गया था। इस हमले में 40 सेना के जवान शहीद हो गए थे।

सूत्र ने कहा कि आतंकवादी की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट के बाद दो सुरक्षाकर्मी लापता हैं। सूत्र ने बताया कि निशाना बनाई गई सुरक्षा चौकी अफगान राष्ट्रीय सेना द्वारा संचालित थी। धमाके से ये नष्ट हो गई। ये हमला अचानक हुआ, इसके कारण जवानों को संभलने का मौका नहीं मिल सका।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरू की गई है और मीडिया से उचित सूचना शेयर की जाएगी। इसमें हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है।

Related News