अफ़ग़ानिस्तान को अमेरिका से मिला बड़ा झटका, ये कदम बन गई वजह

img

दुनियाभर ने जहां कोरोना वायरस के वजह से आफत आन पड़ी है, वहीं इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान को अमेरिका से बड़ा झटका मिला है. आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद नहीं सुलझने के बाद अपनी यात्रा के दौरान अफगानिस्तान सरकार को मिलने वाली अमेरिकी सहायता राशि में कटौती की और तालिबान से मिलकर सबको चौंका दिया।

गौरतलब है कि पोम्पिओ ने अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तालिबान और अमेरिका के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते को बनाए रखने के लिये अमेरिका लौटने के दौरान कतर पहुंचकर सबको चौंका दिया। तालिबान से मिलने वाले वह अमेरिकी सरकार के अब तक के सबसे बड़े नेता हैं।

आपको बता दें कि ऐसे में पोम्पिओ ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच सहमति नहीं बनने को लेकर निराशा व्यक्ति की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने काबुल में इन दोनों नेताओं से मुलाकात की थी। लेकिन ये कदम दोनों देश को बीच सहमति नही बना पाया.

वहीँ पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, ‘उनकी नाकामी ने अमेरिका-अफगान संबंधों को नुकसान पहुंचाया है और दुखद बात यह है कि इसने अफगान, अमेरिकियों और गठबंधन भागीदारों की तौहीन की है, जिन्होंने इस देश के नए भविष्य के निर्माण के लिये संघर्ष में अपना जीवन और धन कुर्बान किया है।

क्या चीन में फैले नए वायरस का भारत में भी है खतरा? एक शख्स की गई जान

Related News