अफगानिस्तान- शांति डील की धज्जियां उड़ा रहा है ये संगठन, 1 दिन में कराए 33 हमलों में 21 की मौत

img

नई दिल्ली॥ अफगानिस्तान देश में हाल ही में संपन्न हुई शांति डील की धज्जियां उड़ाते हुए Taliban ने निरंतर हमले जारी रखे हैं। बीते 24 घंटों में Taliban ने अफगानिस्तान के 16 प्रांतों पर अटैक हुए हैं। आपको बता दें कि बीते शनिवार ही यूएस मध्यस्थता से अफगानिस्तान सरकार और Taliban के बीच ये बहुचर्चित सौदा हुआ थी।

3 दिन पुरानी युद्ध विराम सन्धि को पूरी तरह से नजरअंदाज करके Taliban निरंतर अफगानी सैन्य अड्डों पर हमले कर रहा है। केवल 24 घंटों में Taliban ने 33 हमले किए हैं। इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग जख्मी भी हुए हैं। इस हालत को देखकर यह डील बुरी तरह असफल होते नजर आ रही है। हालांकि, इसी बीच यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि उनकी Talibanी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से फोन पर बात हुई, जो बहुत अच्छी रही। इस फोन वार्तालाप की Taliban प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है।

वहीं, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने Taliban हमलों की सूचना दी है। मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने ट्वीट में बताया कि बीते 24 घंटों में Taliban ने अफगा निस्तान के 16 प्रांतों पर 33 हमले किए हैं। ट्वीट में आगे बताया कि हमलों में 6 नागरिकों की मौत हुई है और 14 घायल हुए हैं। इसके साथ ही दुश्मन सेना के भी 8 लोग ढेर किए हैं। Taliban के 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के कुल 34 प्रांतों में से 16 हमले का शिकार बन चुका है। ऐसे में अब प्रश्न उठने लगा है कि क्या यूएस और Taliban के बीच ये डील टिक पाएगा या नहीं।

पढ़िए-कोरोना की भारत में दस्तक के बीच प्रधानमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

Related News