Afghanistan : US ने ISIS-K के गढ़ पर बरसाए बम, Kabul Blast के 36 घंटे के भीतर लिया बदला

img

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क

अमेरिकी सेना ने ISIS-K के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिकी एयर फ़ोर्स ने खूंखार आतंकी संगठन के ठिकानों पर बम बरसाये हैं। इस हमले में काबुल एयरपोर्ट धमाके (Kabul Blast) का मास्टर माइंड मारा गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एयरस्ट्राइक कर हमने टारगेट को मार गिराया है। ISIS-K द्वारा किये गए धमाके में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कई नागरिक मारे गए थे।

उल्लेखीनय है कि अफगानिस्तान का नांगहार प्रान्त ISIS-K का गढ़ माना जाता है। अमेरिका ने ISIS-K के इस ग्रह पर बम बरसा कर काबुल एयरपोर्ट धमाके का बदला लिया है। इस अमेरिकी हमले में खूंखार आतंकी संगठन ISIS-K को भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। अमेरिका ने ISIS-K के ठिकानों पर ये हवाई हमला काबुल एयरपोर्ट पर हमले के 36 घंटे के भीतर कर उसे सख्त चेतावनी दी है।

ताजा ख़बरों के अनुसार अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने राष्ट्रपति बाइडेन से मिलकर काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सख्त करने की सलाह दी है। इस बीच अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर सिलसिलेवार आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अपने नागरिकों से वहां से हट जाने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि हम आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे। 36 घंटे के भीतर ISIS-K के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमला किया।

Related News