शानदार जीत के बाद कोहली ने मयंक और अश्विन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया जीत का असली हीरो

img

नई दिल्ली ।। विशाखाप़ट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन पहले ही सत्र में भारत ने मेहमान की पहली पारी को समेट दिया। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक की बदलौत दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए और एडन मार्करम (1) और ब्रॉयन (5) नाबाद लौटे।

395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। मैच के चौथे दिन प्रोटियाज टीम ने 11 रन बनाकर एक विकेट गंवाया था। वहीं, मैच के आखिरी दिन दूसरे ही ओवर में आर अश्विन ने थ्यूनस डिब्रूयन को बोल्ड कर दिया। ब्रूयन ने 25 गेंदों में 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका तेंबा बवूमा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

पढि़ए-इन दिग्गज क्रिकेटरों को रह गया अफसोस, नहीं हासिल कर पाए ये उपलब्धियां, जानकर होगी हैरानी

आर अश्विन भारत की ओ़र से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, दुनिया के वे संयुक्त रूप से श्रीलंकाई महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने अपने 66वें टेस्ट मैच में ये कमाल कर दिखाया है। ठीक इतने ही टेस्ट मैचों में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी ये कमाल अपनी टीम के लिए किया था।

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क़हा कि हम सब ने शानदार तरीके से खेला और मैच में पकड़ मजबूत बनाये रखा। उन्होंने कहा कि इस जीत का असली हीरो रोहित शर्मा रहे क्योंकि जिस अंदाज पहले मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने बल्लेबाजी कि उससे टीम का ओपनर का चिंता भी समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अश्विन, मयंक, जडेजा और शमी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन रोहित का जवाब नहीं।

Related News