Akhilesh Yadav के कृषि कानून वापसी पर बयान के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘ बिल…

img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विवादित कृषि कानूनों की वापसी घोषणा के बाद से विपक्षी दलों का पलटवार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा वाले इस बिल को फिर ले आएंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस ब्यान के बाद भाजपा सांसद का बयान आया है। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा है कि, “पीएम मोदी ने बिल तथा राष्ट्र दोनों में से एक को चुना है। पीएम मोदी और बीजेपी के लिए राष्ट्र प्रथम है।’ बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, “मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने वालों के मंसूबों पर प्रधानमंत्री ने अच्छा प्रहार किया है।”Akhilesh Yadav- Sakshi Maharaj

वायरल वीडियो में सांसद साक्षी महाराज

न्यूज एजेंसी ANY ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में सांसद साक्षी महाराज कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर प्रतिक्रया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, “तथाकथित किसानों के अपवित्र गठजोड़ के मंच से ‘ पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद ‘ जैसे अपवित्र नारे लग रहे थे। बिल बनते हैं, बिगड़ते हैं, वापस आ जायेंगे। दोबारा बिल बनाने में कोई देर नहीं लगती। पीएम ने बड़े दिल, बड़े मन का परिचय दिया है। मोदी और योगी का कोई तोड़ नहीं है। उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार भाजपा बनायेगी।” (Akhilesh Yadav)

इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनावों में हार को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “2022 में यूपी में भाजपा की 300 से ऊपर सीटें आएंगी। बिल का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।’ (Akhilesh Yadav)

Amazon In अब इस क्रेडिट कार्ड से नहीं लेगा पेमेंट, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

 महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में CBI का एक बड़ा कदम, इस शख्स सहित 3 लोगों खिलाफ चार्जशीट दायर

आज का राशिफल: 21 नवंबर 2021 दिन रविवार, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन, देखें अपनी राशि

Related News