अफगानिस्तान में क्या कर रहे हैं भारतीय आतंकी, 600 से ज्यादा॰॰॰

img

जलालाबाद॥ बीते वर्ष अफगान अफसरों के सामने इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के कई सारे लोगों ने आत्मसमर्पण किया था। ब्लैकलिस्टेड IS टेरर ग्रुप में शामिल 1,400 आतंकियों में से कुछ की पहचान हिंदुस्तानी नागिरक के तौर पर हुई थी।

जनवरी 2020 में आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें ज्यादातर आतंकी अफगान नागरिक थे लेकिन अज़रबेजान, कनाडा, फ्रांस, भारत, मालदीव्स, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्की और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के नागरिक भी IS में शामिल थे। हालांकि इस रिपोर्ट में नागरिकों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है।

ऐसा बताया गया है कि ये सभी आतंकी ISIL-K आतंकी समूह में शामिल हैं और ये इस्लामिस्ट ग्रुप इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड लेवंट (ISIL) की ही एक ब्रांच है। ISIL अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ऐक्टिव आतंकी ग्रुप है। यूएन की रिपोर्ट के अनुसार, ISIL-K में इंटरनेट के जरिए लगातार भर्तियां हो रही हैं। इसके अलावा ये ग्रुप मद्रसास और अफगा निस्तान की यूनिवर्सिटीज में भी साजिश व दुष्प्रचार गतिविधियों को अंजाम देता है।

पढ़िए-कोरोना वायरस के इलाज के लिए मिल गई दवा, खाते ही 2 दिन में हो जाएंगे ठीक

इससे पहले भी इस तरह की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और उनमें भी बताया गया था कि अफगा निस्तान में आत्मसमर्पण करने वाले 600 से अधिक इस्लामिक स्टेट आतंकियों में 13 हिंदुस्तानियों को प्रत्यर्पति कर सकता है। बीते वर्ष के आखिर में इन आतंकियों ने अफगान नैशनल आर्मी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के बाद अफगा निस्तान का ये कदम उठाया था।

Related News