आखिर क्या है इस काले पानी की खासियत, जिसे विराट कोहली इतने रुपए में खरीद कर पीते हैं

img

नई दिल्ली। पानी हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक हो गया है। पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक समय था जब पानी की कोई कीमत नहीं थी। वह फ्री में मिल जाया करता था लेकिन अब पानी बोतल में बेचा जाता है। ये आपको बाजार में 20 से 30 रुपए लीटर तक मिल जाता है। पानी में भी कई तरह की वेराइटी आने लगी है। इसमें एक ब्लैक वाॅटर भी होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्लैक वाटर काफी चर्चा में है।

black water

ब्लैक वाॅटर का नाम तो आप ने भी सुना होगा। इसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पीते हैं। इस ब्लैक वाॅटर की कीमत आपकी उम्मीद से कही अधिक होती है। इसे आम आदमी नहीं खरीद सकता है। आखिर इस ब्लैक वाॅटर में ऐसी क्या खासियत है जो यह इतना महंगा है और इसे कई सेलिब्रिटीज पीना पसंद करते हैं।

दरअसल ब्लैक वाॅटर सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है। खासकर जो लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं उनके लिए ये किसी अमृत से कम नहीं है। ब्लैक वाॅटर न सिर्फ आपको दिनभर हाईड्रेड रखता है बल्कि इसका पीएच लेवल भी काफी अधिक होता है। ब्लैक वाटर पीने वालों को कभी एसिडिटी की दिक्कत नहीं होती है। इस ब्लैक वाॅटर का pH लेवल 7.5 से अधिक होता है। इसे पीने से शरीर दर्वाइयों पर कम निर्भर रहता है। यही वजह है कि बड़े बड़े खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज की ये पहली पसंद होता है।

डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसे अच्छा मानते हैं। उनके अनुसात ब्लैक वाॅटर एक खास टाइप का पानी होता है जिसमें फ्यूलविक एसिड पाया जाता है। इसे फ्युलविक ड्रिंक या स्पोर्ट्स ड्रिंक के रूप में पिया जा सकता है। हम जो सामान्य पान पीते हैं उसका पीएच लेवल 6.5 से 7.5 होता है। बता दें कि विराट कोहली जो ब्लैक वाॅटर पीते हैं उसकी एक लीटर की कीमत 4,000 रूपये है। हालांकि कुछ ई-काॅमर्स साइट पर ब्लैक वाॅटर की आधा लीटर की बाॅटल 90 रूपये में भी बेची जा रही है। इसमें भी अलग अलग ब्रांड होते हैं। उसके हिसाब से कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

Related News