Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे नए तकनीक वाला WiFi राउटर, कीमत बस 999

img

भारत में वैसे तो कई कंपनी अपना WiFi राऊटर बेच रही है लेकिन इस बार चीन की कंपनी ने एक नए तरीके का राऊटर लांच किया है, आपको बता दें कि चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में एक नया वाईफाई राउटर Mi Router 4C लॉन्च किया है. वहीं इसे पिछले साल जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत लाया गया है.


आपको बता दें कि इस Mi Router 4C की कीमत 999 रुपये है. इस राउटर में चार एंटेना दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि चारों एटेना पावरफुल हैं. इसमें 64MB रैम के साथ 16MB फ्लैश रॉम दिया गया है. वहीं इस राऊटर को आप Mi WiFi App से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसे कस्टमर्स Mi.com से खरीद सकते हैं. अगर आप एक दिन में इसे मंगाना चाहते हैं तो आपको 49 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

वहीँ इसी चीनी कंपनी का Mi Router 4C में 2.4GHz WiFi 802.11 दिया गया है जो 300Mbps की कनेक्टिविटी स्पीड देता है. चार एंटेना हैं जो चारो तरफ कवरजे देंगे. ये राउटर MediaTek MT7628N प्रोसेसर पर तलता है. बता दें कि Mi Router 4C के जरिए आप एक साथ 64 डिवाइसेज कनेक्ट कर सकते हैं. बैंडविथ मैनेजमेंट और एलोकेशन के लिए इसमें QoS यानी क्वॉलिटी ऑफ सर्विस नाम का एक फीचर भी दिया गया है.

गौरतलब है कि Mi WiFi App के जरिए आप पेरेंट कंट्रोल फीचर सेट कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये राउटर कम लेटेंसी के साथ गेमिंग और स्नूद वीडियो स्ट्रीमिंग करने के काबिल है. हालांकि इस राउटर में 5.0GHz का सपोर्ट नहीं है, बल्कि ये 2.4GHz पर काम करता है.

26 जनवरी से पहले हवाई अड्डे पर मिली ऐसी चीज़ कि सुरक्षा एजेंसियों के उड़ गए होश!

Related News