अमेरिका के बाद इस देश का कोरोना से बुरा हाल, संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार

img

वैसे तो कोरोना का कहर दुनियाभर में दिख रहा है, वहीँ कई ऐसे देश है जहाँ स्थिति बेकाबू हो चुकी हैं. बता दें कि ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 26,000 नये मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 लाख से अधिक हो गयी।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 26,051 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान 602 मरीजों की कोरोना के प्रकोप के कारण मौत हो गयी। वहीँ देश में अब तक 1,603,055 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

आको बता दें कि ब्राज़ील में 64,867 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। देश में इसके एक दिन पूर्व यानी शनिवार को कोरोना के 37923 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 1091 लोगों की मृत्यु हुई थी। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

गौरतलब है कि ब्राज़ील से अधिक कोरोना के मामले केवल अमेरिका में ही है जहां अबतक 28 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.87 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया।

Related News