महाकाल मंदिर के शंखद्वार का कांग्रेस करेगी ये काम, विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद…

img

नई दिल्ली॥ उज्जैन महाकाल मंदिर से उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की गिरफ्तारी होने के बाद अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता आज यानी की शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर के शंख द्वारका का शुद्धीकरण करने जा रही है।

vikas dubey ujjain

मंदिर के शंख द्वार से ही गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि धार्मिक स्थलों को अपराधियों से दूर रखने के लिए शुद्धिकरण किया जाएगा। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने गैंगस्टर के महाकाल मंदिर से पकड़े जाने पर मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण करने की बात कही है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आज महाकाल मंदिर को गंगाजल से धोएगी। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा स्वयं उज्जैन आएंगे और मंदिर में शुद्धिकरण अभियान चलाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा भाजपा पर भी जमकर बरसे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘गैंगस्टर विकास दुबे का मंदिर आना सुनियोजित’ था, इस दुर्दांत अपराधी के महाकाल मंदिर आने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। उल्‍लेखनीय है कि गैंगस्टर विकास दुबे की मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं।

Related News