बगदादी के बाद आईएस के नए सरगना की हुई पहचान, खूंखार है आतंक का नया आका

img

दुनियाभर में अपनी हैवानियत से दहशत फैलाने वाले आंतकी संगठन आईएसआईएल ने अपना नया सरगना चुन लिया है, जिसके बाद से आंतक की दुनिया में फिर से हलचल मच सकती है. आपको बता दें कि खुफिया सेवाओं ने खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएल के नए सरगना की पहचान आमिर मोहम्मद अब्दुल रहमान अल मवली अल-सल्बी के तौर पर की है। यह जानकारी समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ ने दी है।


गौरतलब है कि एक समाचार पत्र ने अपनी एक रिपोर्ट में दो खुफिया सेवाओं के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि वह आईएस के संस्थापकों में से एक है और इराक में यजीदी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की पूरी गतिविधि को उसी की अगुवाई में अंजाम दिया गया था। वहीं इसके अलावा दुनिया भर में आतंक की कोई भी घटना उसी की देख रेख में होती थी।

आपको बता दें कि अक्टूबर में विशेष अमेरिकी बलों के हमले में आईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने के बाद संगठन ने अपने सरगना के रूप में अबु इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी के नाम का प्रस्ताव दिया था।लेकिन कुछ समीक्षकों का मानना है कि बगदादी के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन कोई खतरा नहीं उठाना चाहता और उसके नए सरगना के बारे में जानकारी नहीं है।

वहीं गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी के मारे जाने के कुछ ही घंटों के भीतर सल्बी को नया सरगना चुन लिया गया था। साथ ही कुरैशी छद्मनाम है जिसकी पुष्टि अन्य सरगनाओं अथवा खुफिया एजेंसियों ने नहीं की हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि सल्बी का जन्म इराक के ताल अफरा शहर के तुर्कमेन परिवार में हुआ था। उसने मोसुल विश्विद्यालय से शरिया कानून में डिग्री ली है। इसके अनुसार 2004 में उसे अमेरिकी बलों ने कैंप बूका कारागार में बंद किया था वहीं उसकी मुलाकात बगदादी से हुई थी।

26 जनवरी से पहले हवाई अड्डे पर मिली ऐसी चीज़ कि सुरक्षा एजेंसियों के उड़ गए होश!

Related News