पंजाब में बदलाव के बाद एक्शन में कांग्रेस, राहुंल गाँधी जल्द खत्म करेंगे॰॰॰

img

राहुल गाँधी निरंतर अपनी पार्टी को मजूबत करने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांधी पंजाब के बाद अब राजस्थान का मसला हल करेंगे। इसके लिए राहुल गांधी निरंतर रणनीतियां बना रहे हैं।

rahul gandhi

बताया जा रहा है कि राहुल राजस्थान का विवाद खत्म करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। हालांकि पिछले वर्ष आए सियासी विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने आपको राजस्थान से अलग कर लिया था और इसकी कमान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को थमा देती परन्तु अब फिर से राहुल गाँधी ने राजस्थान की कमान अपने हाथों में ले ली है और संकेत भी दिए हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों राहुल गांधी और पायलट की हुई भेंट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

17 सितंबर को हुई दोनों की भेंट

कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों की माने तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच 17 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर तकरीबन आधे घंटे तक मीटिंग हुई जिसमें दोनों के बीच राजस्थान के मसलों को लेकर चर्चा हुई है।

माना जा रहा है कि राजस्थान में पिछले वर्ष आए सियासी विवाद के उपरांत राहुल और सचिन पायलट के बीच ये पहली भेंट की थी। हालांकि दोनों के मध्य हुई बातचीत का ब्यौरा सामने नहीं आ पाया, किंतु बताया जा रहा है कि राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। जल्द ही राजस्थान में बड़ा फेरबदल हो सकता है।

Related News