कोरोना के बाद इस देश में बाज़ार से फैली एक भयंकर रहस्यमयी बीमारी, अबतक हुई इतने लोगों की मौत

img

दुनियाभर के देश अभी कोरोना से पूरी तरह से अभी निपटे नहीं थे कि एक और बड़ी बीमारी सामने आने लगी है, आपको बता दें कि इस बीच हांगकांगhong kong) में एक रहस्यमयी बीमारी ने 7 लोगों की जान ले ली है. वहीँ बताते चले कि एक्सपर्ट का मानना है कि यह रहस्यमयी बीमारी एक बैक्टीरियलइंफेक्शन(Outbreak of Bacterial Infection) बताया है.

corona positive

वहीँ आपको बता दें कि इसके बाद लोगों को सीफूड(Seafood) को लेकर वार्निंग दी जा रही है. देश के वेट मार्केट्स ने कहा है कि उसके यहां फ्रैश वाटर फिश यानी मछली से जुड़ा बैक्टीरियल संक्रमण देखा गया है. आपको बता दें कि इस संक्रमण से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, सेंटर फॉर हेल्थप्रोटेक्शन(सीएचपी) ने गुरुवार को पुष्टि की है कि उसने बैक्टीरिया के एक ही ST283 स्ट्रेन से संक्रमित 32 लोगों के समूह की पहचान की है.

गौरतलब है कि करीब 79 केस में ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकसबैक्टीरिया संक्रमण का पता चलने के बाद मेडिकल विशेषज्ञ ने लोगों से समुंद्री जीव जंतु न खाने की हिदायत दी है. आपको बता दें कि यह सभी केस सितंबर से दस अक्टूबर के बीच आए हैं. सीएचपी के मुताबिक, गुरुवार को इसमें नौ केस आने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है.

Related News