कोरोना के बाद कानपुर में नहीं थम रहा इस वायरस का कहर, 36 मरीज मिलने के बाद बन गया गढ़

img

कोविड-19 आपदा का असर कम हुआ तो कानपुर अब जीका वायरस की चपेट में जकड़ता जा रहा है। दिन प्रतिदिन संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है। एक रोगी के सामने आने के बाद प्रशासन की तरफ से उसके संपर्क में आने वाले और नजदीक के क्षेत्रों में बुखार पीड़ितों में जीका संक्रमण की जांच कराई।

Covid-19

पहले तीन और फिर 7 केस प्रकाश में आए। इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच में तेजी लाई। तीन किलोमीटर क्षेत्र में बुखार, डेंगू व अन्य इस तरह के केसों की जांच कराने के आदेश दिए गए। जांच का दायरा बढ़ा है तो पीड़ितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई। जीका वायरस के 25 सक्रिट मरीजों के मिलने के बाद हाहाकार मच गया है।

कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जीका वायरस वायुसेना स्टेशन से बाहर निकल कर चकेरी इलाके तक फैला। इसके बाद संक्रमण का दायरा जीटी रोड तक पहुंच गया है। बुधवार को जीका वायरस के 25 सक्रिय मामले मिलने से स्वास्थ्य प्रशासन में बवाल मच गया।

आपको बता दें कि सबसे अधिक चिंता करने वाली बात ये है कि 2 स्वास्थ्यकर्मी भी जीका वायरस की चपेट में हैं। कानपुर जीका संक्रमितों की तादाद 11 से बढ़कर 36 पहुंच गई है।

Related News