CORONA के बाद चीन में आई नई बीमारी, वायरस का उपचार करने वाले कई डॉक्टर हुए शिकार!

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS ने इस समय पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। चीन के वुहान शहर के सी-फूड मार्केट से निकला CORONA__VIRUS अब विश्व के हर कोने में फैल चुका है। CORONA__VIRUS हर दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

इस वायरस ने सबसे पहले वुहान में सबसे तबाही मचाना शुरू किया। इस तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि CORONA__VIRUS का इलाज कर रहे डॉक्टरों में मन में अब तक इसका खौफ बैठा हुआ है। कोरोना का डर डॉक्टरों के दिल में इस कदर बैठ गया है कि अब उन्हें नींद ही नहीं आ रही है। एक ताजा शोध के मुताबिक CORONA__VIRUS की वजह से चीन के डॉक्टर मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं।

चीन के साउदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बिन झांग ने ये अध्ययन किया है। इस शोध में 1563 ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो मेडिकल से जुड़े हुए हैं। शोध के मुताबिक इस वजह से चीन के एक तिहाई डॉक्टरों को नींद नहीं आने की दिक्कत होने लगी है। शोध में ये बात सामने आई है कि कोरोना के इलाज में जुटे एक तिहाई मेडिकल स्टाफ को इंसोमनिया नाम की बीमारी हो गई है।

पढ़िए-CORONA का नया लक्षण आया सामने, अभी चेक करें अपनी बॉडी का ये अंग

इस बीमारी के अंतर्गत लोगों को नींद नहीं आने की परेशानी होती है। अध्ययन के अनुसार, जो डॉक्टर या नर्स कोरोना के मरीज के ज्यादा करीब होते हैं उनमें ये बीमारी पाई गई है। अध्ययन के लेखक बिना झांग ने कहा कि यह बीमारी कुछ दिन में चली जाती है लेकिन यदि CORONA__VIRUS का प्रभाव समाप्त नहीं हुआ तो ये स्थाई रूप ले सकता है।

Related News