CORONA के बाद अब हिंदुस्तान पर मंडराया एक और संकट, रहे सावधान

img

देहरादून।। पूरा विश्व इस वक्त कोरोना का कहर झेल रहा है। इण्डिया में भी CORONA__VIRUS का कहर जारी है। अब प्रतिदिन 500 से 700 नए CORONA__VIRUS के मरीज सामने आने लगे हैं। इसी बीच आज 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।

कोरोना के कहर के बीच अब इंडिया में एक और कहर ने दस्तक दे दी है। जी हां, इंडिया में गर्मी बढ़ने लगी है जिससे अब कुछ क्षेत्रों में लू का कहर देखने को मिल सकता है। बता दें कि नॉर्थ इंडिया के कई जगहों पर अब गर्मी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, स्काईमेट के अनुसार, गुजरात के कई इलाके भीषण लू की चपेट में आ गए हैं, तो वहीं अब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पारा चढ़ने वाला है, जबकि आज और कल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है।

विभाग ने कहा है कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के भिन्न-भिन्न क्षेत्र , हरियाणा और दिल्ली NCR में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चल सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश होने की पूरी संभावना है, तो वहीं यूपी, बिहार, झारखण्ड और वेस्ट बंगाल में 14 से 16 अप्रैल के बीच कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। ओडिशा में छिटपुट बारिश संभव है तो वहीं आज गुजरात के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप भी देखने को मिलेगा।

पढ़िए-उत्तराखंड: जनाब चुनाव भी तो लड़ना है, इसलिए उठाया गया ये कदम

Related News