कोरोना के बाद अब दिल्ली पर मंडराया एक और खतरा, प्रशासन में मचा हड़कंप

img

भारत की राजधानी दिल्ली पर कोरोना के बाद अब एक नया संकट मंडरा रहा है। दरअसल यहां डेंगू रौद्र रूप धारण कर रहा है। यहां दिन प्रतिदिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं।

people in india run

जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ 243 नए मामले आने के साथ ही राजधानी में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है, जिसमें एक शख्स की मृत्यु हो गई है, जिसकी पुष्टि खुद एमसीडी की रिपोर्ट में की गई है।

हालांकि डेंगू से मरने वाले मृतक की सूचना अभी सार्वजनिक की जानी बाकी है। दिल्ली की जनता के लिए कोरोना के साथ-साथ अब मच्छर जनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी सर दर्द बन चुका है। डेंगू का संकट लगातार दिल्ली वासियों के सर पर मंडरा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में राजधानी के अंदर डेंगू के कुल 243 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जो इस साल में अभी तक किसी भी सप्ताह में सामने आए डेंगू के सबसे अधिक केस हैं।

Related News