कोरोना के बाद इस नये वायरस ने मचाया कोहराम, चीन में पहली मौत के बाद विश्व के इन देशों में मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली।। पूरा विश्व जहाँ एक ओर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीँ अब Corona virus के बाद चीन के युन्नान प्रांत में #Hantavirus से मौत पर हंगामा मच गया है। #Hantavirus से एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद सोशल-मीडिया पर #Hantavirus ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। इस वायरस ने दुनिया भर में लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। डर है कि Corona virus की तरह हंता वायरस भी दुनिया भर में न फैल जाये। आखिर ये हेंता वायरस और कोरोना में क्या अंतर है, इसका पता लगाया जा रहा है।

चीन के समाचार पत्र ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ के मुताबिक काम करके वापस लौट रहे एक व्यक्ति को हेंता वायरस से संक्रमित पाया गया। बस में सवार 32 अन्‍य सवारियों की भी जांच की गई। इसको लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं। ये हेंता वायरस ऐसे समय पर आया है जब दुनिया वुहान से निकले कोरोना वायरस की महामारी से पहले ही जूझ रही है। कोरोना से अब तक 196 देश चपेट में आ चुके हैं।

मोदी सरकार ने CORONA को लेकर जो फैसला लिया उस पर WHO ने कह दी इतनी बड़ी बात!

अब तक की जानकारी के मुताबिक #Hantavirus चूहे के संपर्क में आने से इंसान में फैलता है। Centre for Disease Control and Prevention की वेबसाइट के मुताबिक ‘अगर कोई व्‍यक्ति चूहों के मल-मूत्र या उनके बिल की चीजें वगैरह छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसमें हेंता वायरस का संक्रमण फैल सकता है। कोरोना वायरस की तरह यह हवा में नहीं फैलता है।

अम्बेडकरनगर: गैस एजेन्सियां कोरोना को लेकर नही है गम्भीर, कर रही है लापरवाही

हेंता वायरस के लक्षण कोरोना वायरस से काफी मिलते हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति को दोनों ही स्थिति में बुखार, सिर में दर्द, सांस लेने में परेशानी, बदन दर्द होता है। पेट में दर्द, उल्‍टी, डायरिया भी होने की संभावना अधिक रहती है।

हेंता वायरस के संक्रमण का मामला 1993 में दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आया था। इसके बाद ये चार कोनों- एरिजोना, न्यू मेक्सिको, कोलोराडो और उटाह का क्षेत्र था। न्यू मेक्सिको में इससे एक युवक और उसकी मंगेतर की मौत हुई थी। Centre for Disease Control and Prevention ने अपनी रिपोर्ट में कनाडा, अर्जेंटीना, बोलीविया, ब्राजील, चिली, पनामा, पैरागुए और उरागुए से भी इस तरह के मामले आने की पुष्टि की है।

Related News