चीन में कोरोना वायरस के बाद इस खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, वायरस का गढ़ बना ड्रैगन

img

बीजिंग॥ चीन में कोरोना वायरस के बाद एक खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, वायरस का गढ़ बना चीन। चीन में निरंतर नए-नए संक्रमण सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के जनक रहे चीन में अब ब्यूबानिक प्लेग का खतरा मंडराने लगा है।

corona mask

यहां पर रविवार को एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इसके बाद नॉर्थ चाइना में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की।

मानव प्लेग का खतरा

ब्यूबानिक प्लेग का संदिग्ध मामला बयन्नुर के एक हॉस्पिटल में शनिवार को सामने आया। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने घोषणा की कि चेतावनी वर्ष 2020 के आखिर तक जारी होगी। स्थानीय स्वास्थ्य अफसरों ने बताया कि इस समय शहर में मानव प्लेग संकट फैलने का खतरा है। जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और अपनी शरीरिक इम्यूनिटी को बढ़ाना चाहिए। इसके किसी तरह की असामान्य स्वास्थ्य हालातों में तत्काल सूचना देने की आवश्यक है।

Related News