हार के बाद अपनी टीम पर विराट कोहली ने निकाला गुस्सा, इनको बताया हार का जिम्मेदार

img

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के हाथों रविवार को खेले गए बीस-बीस ओवर वाले विश्वकप के मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं इस करारी हार के बाद विराट कोहली अपने खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा खफा हैं।

virat kohli

कैप्टन कोहली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम एक्स्ट्रा 25-30 रन नहीं बना सकी। एक टीम के तौर पर हमें ये समझने की आवश्यकता थी कि वहां के हालात की वास्तविकता क्या थी। हम वास्तव में जानते हैं कि खेल कैसे हाथ से चला गया और ये कहां गलत हो गया। इंडिया ने शुरूवात में 2 ओवरों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने विकेट गंवा दिए थे और विराट ने कहा कि इसके बाद वापसी करना आसान नहीं था।

इंडिया के कप्तान ने बताया हार का कारण

विराट ने हार के पश्चात कहा कि हम जिस प्रकार से अपनी प्लानिंग पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाए। उन्होंने हर विभाग में हमसे शानदार प्रदर्शन किया।

कोहली ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे। यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं। तो वहीं कोहली ने ये भी कहा कि हम शुरूवात में विकेट गिराने में नाकाम रहें, जिससे हमें हार का सामना करना पड़ा।

Related News