महिला की डिलिवरी के बाद बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, गर्भ में ही…!

img

कोरोना का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है, ऐसे में एक बच्ची जन्म लेने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई. ये मामला अमेरिका के टेक्सास का है. गौरतलब है कि डॉक्टर्स का कहना है कि यह घटना इस बात का सबूत है कि मां के गर्भ में भी बच्चे संक्रमित हो सकते हैं.

वहीँ इसके साथ ही जन्म लेने के ठीक बाद अमेरिकी बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मां पहले से कोरोना पॉजिटिव थी. आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने वाली बच्ची को  सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी और उसे बुखार भी हो गया है. डॉक्टरों ने जब गर्भनाल की जांच की तो उन्हें कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता चला.

हालांकि, 21 दिनों के इलाज के बाद मां और बच्ची को घर भेज दिया गया. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम का कहना है कि यह केस साबित करता है कोरोना संक्रमण गर्भ में हो सकता है. पिछले हफ्ते इटली के एक्सपर्ट को भी कुछ सबूत मिले थे जिससे पता चलता था कि कोरोना संक्रमण गर्भ में हो सकता है.

Related News