Gangster Vikas Dubey के बाद इन अपराधियों के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

img

नोएडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में माफिया विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) द्वारा डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस अमानवीयता कृत्य के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के माफिया और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर सुंदर भाटी और सत्यवीर बैंसला के जमीन को कुर्क किया गया।

action noida police commisioner

पुलिस उपायुक्त तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सुंदर भाटी की रामपुर गांव में स्थित दो खेतों जिसकी कीमत 80 लाख है उसको कुर्क किया गया है। साथ ही सत्यवीर बैंसला के 3 प्लाटों को भी कुर्क किया गया जिसकी कीमत 2 करोड़ 60 लाख है। दो प्लाट गांव कासना में है जिस पर मकान बन रहा है और एक फाई सेक्टर में है।

उसको भी कुर्क किया गया है। सुंदर भाटी और सत्यवीर बैंसला पर जिला गौतमबुद्ध नगर में दर्जनों मामले दर्ज है, जिसमें लूटपाट,हत्या, फिरौती इत्यादि के मामले शामिल हैं। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को इनके घर को भी तोड़ा गया था।

Related News