प्रधानमंत्री कोष में 501 रुपये देने के बाद शख्स ने कही थी ये बात, PM मोदी से मिला जवाब

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. इसके बाद आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ हो गई है. वहीं कोरोना वायरस और ऐसी ही ‘चुनौतीपूर्ण’ परिस्थितियों से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा बनाए गए कोष में योगदान देने की घोषणा करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार  संभवत: पहले व्यक्ति हैं.

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर  द्वारा इस कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा किये जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी  ने ट्वीट (Tweet) किया, “शानदार पहल ,अक्षय कुमार. स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें.” वहीं जब एक व्यक्ति ने अपने द्वारा इस कोष में दिए गए 501 रुपये के योगदान पर ट्वीट (Tweet) करते हुए इसे “महज एक छोटी रकम” बताया तो प्रधानमंत्री ने उस कर कहा, “कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता.”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हर एक योगदान महत्व रखता है. यह कोविड-19 को हराने के हमारे सामूहिक संकल्प (Collective resolution) को दर्शाता है.” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक छात्र (Student) द्वारा दिए गए 1000 रुपये के योगदान के लिये उसे शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देश का भविष्य राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर रहा है.

कोरोना का कहर जारी, गुजरात में वायरस से पांचवीं तो कश्मीर में हुई दूसरी मौत

Related News