JIO के बाद अब कूड़े से बिजली बनाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, फॉर्मुला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

img

नई दिल्ली ।। प्रयोग में लाई जा चुकी प्लास्टिक बोतलों से कपड़ा बना रही रिलायंस इंडस्ट्रीज अब कूड़े से बिजली (करंट) बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ग्लोबल और डोमेस्टिक स्तर पर इस क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स के साथ हाथ मिला सकती है। ये स्टार्टअप्स रिलायंस की मदद कर इस क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों और कूड़े से उर्जा कैसे बनाई जाए? इसके लिए मदद करेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रोकेमिकल्स डिविजन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विपुल शाह के मुताबिक कंपनी वेस्ट सेगरेशन, रिसाइकलिंग और वेस्ट टू एनर्जी के लिए फंड और मौजूदा तकनीक का प्रयोग करना चाह रही हैं। शाह ने कहा कि कंपनी को स्टार्टअप्स से कुछ आवेदन भी मिले हैं और हम इसके लिए एक मॉडल पर भी काम कर रहे हैं।

पढि़ए-खेती करने वाले किसानों के लिए मोदी सरकार का तोहफा, सीधे खाते में आएगा रुपया

यह एक बौद्धिक संपदा होगी जो कि संयुक्त स्वामित्ववाली होगी। हम देशवासियों को इसके जरिए बेहरतरीन सर्विस देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रयोग में लाई जा चुकी प्लास्टिक बोतलों से भी कपड़ा बना रही है। कंपनी ने पिछले साल ही २ बिलियन बोतलों का प्रयोग कर कपड़ों का निर्माण किया है, जिसे अगले कुछ सालों में पांच बिलियन करने की योजना है।

आपको बता दें कि समुद्र के किनारों पर प्लास्टिक के कूड़े की वजह से रोजाना हजारों किलों का कचरा इकट्ठा हो रहा है जो कि भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के लिए चिंता का विषय है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज अब कूड़े से बिजली (करंट) बनाने की तैयारी कर रही है।

फोटो- फाइल

Related News