कर्नाटक और दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी पहुंचा Omicron ,मचा हड़कंप, जानें किस शहर में मिला पहला केस

img

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में कोहराम मचा रहा ओमिक्रॉन वैरियंट अब भारत के भी कई राज्यों में एंट्री कर चुका है। कर्नाटक और नई दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पहुंच गया है। ओमिक्रॉन वैरियंट का पहला केस गुजरात के जामनगर में सामने आया है। ये शख्स दक्षिण अफ्रीका से भारत आया है।

Omicron

कोरोना की शिकायत मिलने के बाद इस शख्स का आरटी-पीसीआर यानी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजी गई थी। इस बात की जानकारी देते हुए गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिम्बाब्वे में रहने वाले इस भारतीय नागरिक के जामनगर पहुंचने पर उसके नमूनों को दूसरी लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना संक्रमित ये मरीज नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं, जहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर कहा जा रहा है क्या भारत में तीसरी लहर आने वाली है। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट पांच गुना अधिक संक्रामक है। ऐसे में इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ओमिक्रॉन वैरियंट के लक्षण

ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर जुटाए गए शुरुआती डेटा पर गौर करें तो पता चलता है कि इससे संक्रमित मरीजों को बहुत अधिक थकान, गले में खराश, मांशपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं होती है। इस वैरिएंट के लक्षण डेल्टा वैरिएंट से एकदम अलग हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के स्वाद और गंध की क्षमता में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा। ओमिक्रॉन वैरियंट का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीजों में हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं। इस वैरिएंट से संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं।

Related News