हार के बाद कप्तान मॉर्गन ने की धोनी की नकल, कही ऐसी बात कि हर तरफ हो रही तारीफ

img

CSK ने बीते कल को KKR का तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 9वीं मर्तबा खिताबी भिड़ंत में उतरे धोनी के धुरंधर चौथी बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुई।

What Eoin Morgan said

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK ने फॉफ डुप्लेसी की 86 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था। किंतु जीत के लिए मिले 193 रन के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं हासिल कर सकी और 27 रन के अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मॉर्गन ने धोनी की नकल की है। क्योंकि धोनी भी अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते है जब वो मैच हारते हैं।

शिकस्त के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, हमने जिस तरह का खेल दिखाया उसपर मुझे गर्व है। किंतु आज हमारा दिन नहीं था। हमने जिस प्रकार का रोल अदा किया और जिस अंदाज में लड़े वो हमारी पहचान बनी। हमारी टीम के मालिक शाहरुख खान और वेंकी मैसूर बहुत शानदार है।

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वेंकटेश आईपीएल में नए क्रिकेटर हैं। किंतु दोनों खिलाड़ी हमारी बल्लेबाजी की दूसरे चरण में रीढ़ थे। त्रिपाठी ने हमारे लिए पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आज वो चोटल हो गए।

 

Related News