कांग्रेस के भीतर बड़े बदलाव करने के बाद सोनिया-राहुल विदेश को रवाना, क्या है इसके पीछे की वजह

img

नई दिल्‍ली, 13 सितम्बर । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गयी हैं, उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी भी गये हैं। विदेश से लौटने के बाद वो संसद सत्र में भाग लेंगे। यह जानकारी पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी।

sonia and rahul

सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए विदेश गयी हैं। वे दो सप्ताह तक वहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि सोनिया के मेडिकल चेकअप की तिथि पहले से निर्धारित थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हो रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं और दोनों विदेश से लौटने के बाद संसद सत्र में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमे विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि ऐन मौके से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अनुपस्थित से संसद सत्र में विपक्ष का हमला कमजोर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है।

Related News