नेपाल और चीन के बाद अब इस देश ने भारत से लिया पंगा, मोदी सरकार को दिखाई आंखें

img

नई दिल्ली॥ पाक, नेपाल और चीन के बाद अब एक और देश ने हिंदुस्तान से पंगा लेना शुरू कर दिया है। चीन और नेपाल से सीमा विवाद और पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों के बीच अब पड़ोसी देश भूटान भी हिंदुस्तान को तेवर दिखा रहा है।

nepal india

चीन के दबाव में असम के करीब भूटान ने हिंदुस्तानी बॉर्डर पर सिंचाई के लिए पानी छोड़ना बंद कर दिया है। ऐसे में इस क्षेत्र के करीब 25 गांवों के हजारों किसानों पर संकट आ गया है। पानी रुकने से परेशान किसान अब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पानी नहीं मिलने से उनकी धान की रोपाई के लिए मानव निर्मित सिंचाई प्रणाली डोंग प्रभावित हो रही है।

आपको बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र में भूटान और हिंदुस्तान के किसान इस सिंचाई प्रणाली का उपयोग वर्ष 1953 से करते आ रहे हैं। वहीं भूटान सरकार की दलील है कि उसने यह कदम चीन के वुहान से फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाया है।

पढि़ए-जानिए ब्लैक होल का रहस्य, जिसके अंदर जाने के बाद कोई लौटकर नहीं आता वापस

भूटान की ओर से बहकर जाने वाले पानी का बहाव इसलिए रोका गया है, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके। बता दें कि गलवान में हिंदुस्तानीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से चीन हिंदुस्तान के विरूद्ध कूटनीतिक चालें भी चल रहा है और हिंदुस्तान के पड़ोसी देशों को बड़ा उधार देकर उनपर अपना दबाव बना रहा है।

Related News