अभी-अभी- पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान के बाद मायावती ने किया बड़ा धमाका, कह दी ये बात

img

नई दिल्ली॥ पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया को छोड़ने को लेकर किए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कयास शुरु हो गए हैं कि आखिर पीएम आखिर क्यों ऐसा सोच रहे हैं?

उधर विपक्ष भी पीएम मोदी के इस ट्वीट की अपने हिसाब से व्याख्या कर रहा है और उन पर तंज कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया छोड़ने पर तंज कसा है।

मायावती ने ट्वीट में लिखा है, पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की सोमवार की घोषणा काफी सुर्खियों में है। लेकिन लोग आशंकित हैं व उन्हे इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही अधिक लगता है।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को एक ट्वीट करके सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि इस रविवार से सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब (सभी सोशल मीडिया अकाउंट) से दूरी बना लूं।

पढ़िएःमध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट, दिग्विजय बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंची BJP

Related News