फार्म में लौटने के बाद कर दी छक्कों की बौछार, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

img

नई दिल्ली ।। इसमें कोई संदेह नहीं कि पृथ्वी शॉ एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वे काफी समय से अपनी खराब फार्म से जूझ रहे थे लेकिन अब समय बदल गया है। जी हां आखिरकार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फार्म वापस आ गई है और उनकी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई ने सोमवार को यहां गोवा को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी में चौथी जीत हासिल कर ली है।

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई ने सिक्किम, पंजाब और मध्य प्रदेश को हराया था लेकिन उन तीनों ही मुकाबलों में पृथ्वी शॉ फ्लॉप साबित हुए थे लगातार अपनी फार्म से जूझ रहे थे और वो चोट से उभरने के लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे इसलिए सबकी नजरें उन पर थीं।

पढ़िए- दूसरे T-20 से पहले कोहली ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर, इनकी हुई वापसी

लंबे समय से मैदान के बाहर रहने के बाद आखिरकार सोमवार को फिर रंग में दिखे। पृथ्वी शॉ ने गोवा के खिलाफ 47 गेंदों पर 71 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। पृथ्वी शॉ की इस शानदार पारी की मदद से दस गेंद शेष रहते हुए 141 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल किया। अंजिक्य रहाणे ने 31 रन का योगदान दिया। इससे पहले गोवा ने चार विकेट पर 140 रन बनाये थे। उसकी तरफ से अमोघ देसाई ने 38 रन बनाये।

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शानदार आगाज किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो धमाल मचाते, इससे पहले ही अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और पूरी तरह से आस्ट्रेलिया के दौरे से ही बाहर हो गये थे। लेकिन सोमवार की पारी के बाद वो अपनी फार्म यू बरकरार रखना चाहेंगे जिससे वो एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल हो सकें।

फोटो- फाइल

Related News