प्रदेश शासन के सख्त एक्शन के बाद जिला प्रशासन ने भी माफिया मुख्तार गैंग पर कसा शिकंजा, जाने पूरा मामला  

img

वाराणसी, 19 सितम्बर, यूपी किरण प्रदेश शासन के सख्त रूख के बाद जिला प्रशासन ने माफिया मुख्तार गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को माफिया के सहयोगी मेराज अहमद के भाई अब्दुल कलाम खॉ के लाईसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने के लिए जैतपुरा पुलिस ने जिलाधिकारी को संस्तुति प्रेषित की है।  जैतपुरा पुलिस के अनुसार मेराज अहमद के खिलाफ थाना में आपराधिक कृत्यों व फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत है।

इस मामले की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मेराज अहमद का सगा भाई अब्दुल कलाम खॉ पुत्र जमालुद्दीन अशोक विहार फेज-1 में रहता है। अब्दुल कलाम अपने नाम से क्रमश (1) .32 बोर रिवाल्वर, (2) डबल बैरल बन्दूक व (3) एनपीबी रायफल का शस्त्र लाइसेन्स प्राप्त कर लिया गया है। जांच में पता चला कि अब्दुल कलाम खॉ एक मनबढ व दबंग छवि का व्यक्ति है। वह अपने भाई मेराज अहमद के आपराधिक कृत्यों में परोक्ष रूप से सहयोग करता है। उसकी प्रतिकूल छवि, शस्त्र के दुरूपयोग व शस्त्र से जन मानस में उत्पन्न हुए भय व आतंक को देख उसके सभी शस्त्रों के निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित किया है।

 

 

Related News