झारखंड चुनाव में हार के बाद BJP ने लिया बड़ा फैसला, आननफानन में कर दिया ये काम, पार्टी में मचा…

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र और हरियाणा इलेक्शन में मनमुताबिक सफलता हासिल न कर पाने वाली सत्ताधारी BJP को अब झारखंड राज्य में जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद पार्टी हाईकमान सकते में है। हाईकमान ने झारखंड प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नित्यानंद राय से इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

झारखंड बीजेपी प्रभारी ने हालांकि इलेक्शन की घोषणा से पहले ही हाईकमान को बता दिया था कि उन्हें तैयारी के लिए पूरा वक्त नहीं मिला है। लिहाजा, पूरा चुनाव प्रचार सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में ही चला। मतलब हार का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ रघुवर दास पर ही फोड़ने की तैयारी कर ली गई है। चुनाव प्रचार के दौरान हालांकि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष एवं होम मिनिस्टर अमित शाह ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए 9 रैलियों को संबोधित किया था।

झारखंड BJP के एक बड़े नेता ने बताया कि जमीनी हालात से उलट पार्टी राष्ट्रीय मामलों पर विधानसभा इलेक्शन लड़ी। सीएम ने विकास को आधार बनाने के बजाय ‘घर-घर रघुवर’ जैसे चुनावी नारे दिए। रघुवर की कार्यशैली से जनता तो जनता, पार्टी के कायकर्ता तक नाराज थे। हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं।

BJP को 5 सालों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। BJP निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।

पढ़िए-27 दिसंबर को शपथ लेगा BJP को झटका देने वाला ये दिग्गज नेता, मंत्रिमंडल में इनको मिलेगी जगह

उन्होंने बताया कि BJP बागी हुए कद्दावर नेता व मंत्री रहे सरयू राय तक को मना नहीं पाई। कहा जा रहा है कि सरयू फैक्टर से BJP की पांच सीटें प्रभावित हुईं। ऊपर से केंद्रीय नेतृत्व अनुच्छेद 370, राम मंदिर और नागरिकता कानून को चुनावी मुद्दा बनाने में लगी रही।

Related News