हार के बाद मायावती ने खोया आपा, गुस्से में खोल दिया ये राज, दिया ऐसा बयान कि BJP भी हो गई हैरान

img

उत्तर प्रदेश ॥ विधानसभा उपचुनाव में 11 सीटों में से एक भी सीट पर बसपा का खाता नहीं खुल सका। इस बात से खफा बीएसपी चीफ मायावती ने अपनी हार का जिम्मेदार BJP को बताया है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मायावती ने अपनी हार की ठीकरा BJP पर फोड़ा है। उन्होंने इसे BJP का षडयंत्र बताते हुए कहा कि BJP ने सपा को कुछ सीटें जिताने के लिए दे दीं।

बसपा को एक भी सीट नहीं देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। मायावती ने बसपा सरकार को आह्रान किया कि वे BJP के इस षडयंत्र को नाकाम करने के लिए पूरी जी जान से जरूर जुटेंगे।

पढि़ए-नहीं चला मोदी का मैजिक, जहां पीएम गए बेड़ा गर्क

यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।

वहीं, हरियाणा विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने पर मायावती ने बताया कि हरियाणा की जनता BJP सरकार के कुशासन से काफी दुखी और परेशान थी। वहां की जनता BJP सरकार से मुक्ति चाहती थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। इससे बसपा के समर्पित वोटर तो नहीं डिगे लेकिन अन्य वोटर जरूर भ्रमित हुए।

इसका नतीजा ये हुआ कि बसपा इस बार हरियाणा विधानसभा उपचुनाव में सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी, हालाँकि बसपा को पिछली बार से अधिक वोट मिले हैं। आपको बता दें कि कि यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP को सात, सपा को तीन और अपना दल को एक सीट पर जीत मिली।

Related News