किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद गृहमंत्री की आपात बैठक, दिल्ली की सुरक्षा अब इस फोर्स के हवाले

img

दिल्ली। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। किसानों के तेवर से केंद्र सरकार सहम गई है। हालात को काबू में करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक कर रहे हैं। शाह के आवास पर चल रही आपात उच्चस्तरीय बैठक में गृहसचिव और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। इस अहम बैठक में केंद्र सरकार सख्त फैसले ले सकती है।

Farmers protest

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शनों और लाल किले पर झंडा फहराने जैसी घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय हरकत में आ गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने शाह को दिल्ली के हालात की जानकारी दी।

Tractor Parade हुआ हिंसक, लाठीचार्ज व आंसू गैस के बीच लाल किले तक पहुंच फहराया झंडा, इंटरनेट सेवा बंद

 

जानकारी के मुताबिक़ इस अहम बैठक में किसानों के ट्रैक्टर परेड के हिंसक होने और इसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं, इसपर मंथन हो रहा है। गृहमंत्री जानना चाहते हैं कि आखिर किसने किसानों को लाल किले पर झंडा फहराने के लिए उकसाया ? उधर खुफिया एजेंसियों को किसानों के हिंसक प्रदर्शन के पीछे प्रतिबंधित संगठनों का हाथ होने की जानकारी मिली है।

Related News