इस फैसले के बाद IPL पर मंडराने लगा है खतरा, सबसे ज्यादा परेशानियां तो कोहली के लिए खड़ी हुई

img

नई दिल्ली॥ आईपीएल के 13वें सीजन पर भी Corona Virus का संकट मंडराता नजर आ रहा है। 29 मार्च से शुरू होने जा रहे IPL-2020 में अब 20 दिन का समय भी नहीं बचा है और कर्नाटक सरकार इस आयोजन से अपना हाथ खींचती दिख रही है। कर्नाटक के एक टीवी चैनल की मानें तो कर्नाटक सरकार ने Corona Virus के खतरे के मद्देनजर बेंगलूरु में IPL मैचों का आयोजन कराने से साफ मना कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने मोदी सरकार को लेटर लिखकर सूचना भी दी है।

आपको बता दें कि सोम वार को ही बेंगलूरू में भी Corona Virus का एक मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि कर्नाटक सरकार में शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने की है। बेंगलूरु में एक आईटी इंजीनियर में Corona Virus पोजिटीव पाया गया है। उनका उपचार बेंगलूरु के ही राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज में चल रहा है।

आपको बता दें कि यदि इण्डियन प्रिमियर लीग होता है, लेकिन इसके मैच बेंगलूरु में नहीं होते हैं तो कप्तान कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है। क्योंकि उनका होम ग्राउंड बेंगलूरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ही है।

पढि़ए-रसेल से पूछा- दुनिया के किस गेंदबाज के सामने लगता है डर, तो आंद्रे ने दिया ये जवाब

उन्हें अफरा-तफरी में अपने सारे घरेलू मैच कहीं और शिफ्ट करने होंगे। इससे उन्हें होम ग्राउंड का एडवांटेज नहीं मिल पाएगा और इसका प्रभाव इण्डियन प्रिमियर लीग में उनकी जीत की संभावनाओं पर भी पड़ सकता है। बता दें कि कोहली की टीम अभी तक हुए इण्डियन प्रिमियर लीग के 12 संस्करण में से एक में भी नहीं जीत पाई है। उसकी नजर इस बार खिताबी जीत पर है। ऐसे में ये उसके लिए बड़ा खतरा हो सकता है।

 

Related News