जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया प्लान, उन्होंने हार्दिक पांडे के साथ की 150 रनों की अहम पार्टनरशिप

img

इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। इस तरह इंडियन क्रिकेट टीम की जीत में हार्दिक पांड्या व जडेजा चमके। इन दोनों ने इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से 6वें विकेट के लिए बेहतरीन 150 रनों की नाबाद साझेदारी करके ना केवल इंडियन क्रिकेट टीम का स्कोर पहली पारी में 300 के पार पहुंचाया बल्कि अंतिम वनडे मैच में भारत को जीत भी दिलाई।

Jadeja

इस प्रकार मैच के बाद चहल टी.वी. पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में दिखाई दी। जिसमें रविन्द्र जडेजा ने चहल के साथ अपनी और हार्दिक पांड्या के बीच होने वाले साझेदारी के दौरान बातचीत का खुलासा किया।

चहल टी.वी. में युजवेंद्र चहल से बातचीत के दौरान जडेजा ने अपनी पांडे के साथ पार्टनरशिप के बारे में कहा कि हमारी योजना बहुत ही साफ साधारण थी, हार्दिक और मैं निरंतर इस बारे में बात कर रहे थे कि साझेदारी को कैसे बनाना है। हम दोनों ही इस बात को जानते थे कि अब कोई भी मेन खिलाड़ी हमारे पास नहीं बचा है। हमें इस बात की खबर थी कि अब विकेट नहीं गंवा सकते हैं। हम दोनों ही खिलाड़ी इस बात को पक्का कर रहे थे कि आखिर तक मैच में खेलते रहना है। टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाना बहुत ही आवश्यक था।

आपको बता दें कि मुकाबले के दौरान पहले बैटिंग करते वक्त भरतीय टीम के पांच विकेट महज 152 रन पर गिर गये थे। जिसके बाद जडेजा 66 रन नाबाद और हार्दिक 92 रन नाबाद ने मिलकर 150 रनों की साझेदारी निभाई। जिसके चलते इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 303 रनों का लक्ष्य दिया।

Related News