The Kashmir Files देखने के बाद Bhupesh Baghel, फिल्म आधा सच, जानिए और क्या बोले सीएम

img

नई दिल्ली।द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) फिल्म की चर्चा सियासी गलियारों में भी खूब हो रही है। फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आरोप लगाया है कि भाजपा के सहयोग से चलने वाली केंद्र सरकार ने उस वक्त नरसंहार को रोकने की कोशिश नहीं की थी। सीएम बघेल ने अपने सभी विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था।Bhupesh Baghel - The Kashmir Files

बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, ‘इस नरसंहार में न केवल हिंदू बल्कि वे सभी लोग मारे गए थे जो कि भारत के साथ खड़े थे। इनमें सिख, मुस्लिम, बौद्ध और अन्य वर्ग के लोग भी शामिल थे।’ बघेल उन कांग्रेसी नेताओं में से हैं जिन्होंने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म (The Kashmir Files) देखी। सीएम बघेल ने कहा, फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चलने वाली वाली सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया। बल्कि उनसे भाग जाने को कहा गया। वहां कोई सेना नहीं भेजी गई।

जब लोकसभा में राजीव गांधी ने घेरा तो वहां सेना भेजी गई। उन्होंने कहा कि फिल्म (The Kashmir Files) में आधा सच दिखाया गया है। केवल समस्या दिखायी गई है, उसका समाधान नहीं बताया गया। उन्होंने (Bhupesh Baghel) कहा, फिल्म आधी अधूरी है, कोई समाधान नहीं बताया गया। जिस फिल्म में कोई संदेश नहीं दिखाया गया, केवल हिंसा दिखायी गई है। मैं नहीं समझता कि इसका कोई औचित्य है।

Prashant Kishor ने कही ये बड़ी बात, तभी यूपी में मोदी-योगी को जा सकता है हराया

Kashmir Files: Girija Tickoo की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, आतंकियों ने किया घिनौना काम

Russia-Ukraine War की अलग तस्वीर, इस वजह से बढी है अमेरिका की टेंशन

Akhilesh ने जिसका साथ लिया, जिसके सर पर हाथ रखा, वह हो गया खत्म: AIMIM

Internet News : पहले से कंगाल पाकित्सान अब और परेशान, पांच दिन के लिए बचा है तेल का स्टाक

Related News