जम्मू-शहर से आई राहत की खबर, अपने घरों से निकल पड़े लोग और॰॰॰

img

वीकेंड लॉकडाउन के खत्म होते ही सोमवार सुबह सात बजे जम्मू शहर में एक बार फिर रौनक लौट आई। जोकि राज्य के लिए राहत की खबर है। रोटेशन के आधार पर दुकानें खुलने के साथ ही शहर में यातायात सेवाएं एक भी बार फिर शुरू हो गई और अपने कार्यों पर जाने वाले लोग अपने घरों से निकल पड़े।

Kashmir

जम्मू शहर के बाजार एक बार फिर खुले और लोग अपनी जरूरत की खरीदारी में भी व्यस्त नजर आए। वहीं जिला प्रशासन ने अनलाक के दूसरे सप्ताह में बेकरी व स्टेशनरी की दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की इजाजत दी है। स्टेशनरी की अधिकतर दुकानें पक्का डंगा में होने के कारण वहां पर रौनक एक फिर देखने को मिल रही है।

ज्ञात करा दें कि जब से बच्चों का नयी कक्षाएं शुरू हुई हैं तब से ही कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया था जिस कारण बच्चों को किताबें लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

इसी बीच सोमवार को थोक अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट, कनक मंडी व नरवाल स्थित थोक सब्जी व फल मंडी भी विकेंड लॉकडाउन के बाद खुली। यह विकेंड लॉकडाउन मंडी द्वारा अपने स्तर पर लगाया गया था क्योंकि फल व सब्जी मंडी को लॉकडाउन में छूट दी गई थी।

 

Related News