फिर दिखी Royal Enfield के लिए लोगों की दिवानगी, लॉकडाउन में बिक गईं 38 हजार से ज्यादा बुलेट

img

नई दिल्ली॥ कोरोना काल में एक तरफ जहां कार और बाइक की ब्रिक्री थम सी गई. वहीं एक कम्पनी ऐसी भी हैं, जिसने लगातार ब्रिक्री की है। वो कम्पनी कोई और नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड हैं। कम्पनी ने 5 मई 2020 से सरकार द्वारा शुरू किए गए अनलॉक के बाद अपने प्लाटं में उत्पादन का काम फिर से शुरू किया। जिसके बाद कम्पनी ने जून में 38 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिल बेची।

Royal Enfield

इसे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड के दिवानों की कमी नहीं है। इसे लोग खूब पसंद करते हैं. हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी कम है। मगर दूसरी कंपनियों के मुकाबले ये फिर भी ज्यादा है। लेकिन इससे ये तो साफ है कि कोरोना लॉकडाउन में मिली ढील के बाद देश में आर्थिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं।

कम्पनी ने बताया कि उसने जून में 38065 मोटरसाइकिल बेची। इनमें से घरेलू बिक्री 36510 यूनिट रही जबकि 1555 यूनिट निर्यात की. पिछले साल जून में कम्पनी ने 58339 मोटरसाइकिल बेची थी। इस तरह पिछले साल के मुकाबले कम्पनी की बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट आई।

घरेलू बिक्री का बड़ा हिस्सा Classic 350 से आया. बुलेट 350 और 650 ट्विन ने भी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की है। कम्पनी ने 500 सीसी सीरीज और थंडरबर्ड सीरीज बंद कर दी है। थंडरबर्ड रेंज की जगह Meteor 350 आ रही है, जिसके इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये के आसपास होगी. रॉयल एनफील्ड को Meteor की लॉन्च के बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में बुलेट 350, क्लासिक 350, हिमालयन, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 जैसे मॉडल बेचती है।

Related News