Suicide Bomber के खुलासे के बाद हाई अलर्ट पर एजेंसियां, इन पर रखी जा रही पैनी नजर

img

नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों देश भर में हाई अलर्ट पर हैं। दरअसल, इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन भारत के भीतर और बाहर मुस्लिमों (Suicide Bomber) को कट्टरपंथी बनाने में तेजी से जुटे हुए हैं। इन कटरपंथियों का टारगेट ईश निंदा के नाम पर देश में हमलों को अंजाम देना और माहौल खराब करना है। भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियां इन्हें रोकने के प्रयास में अकेली नहीं हैं बल्कि अमेरिका, जॉर्डन, रूस, यूएई और सउदी अरब जैसे कई मित्र देश भी भारत के साथ हैं। साइबर स्पेस में इस्लामिक कट्टरपंथियों के फूटप्रिंट और अन्य जरूरी सूचनाएं नई दिल्ली के साथ साझा की जा रही हैं।

नागरिक आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती 

गौरतलब है कि रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (FSB) ने बीते सोमवार को बताया था कि उसने एक मध्य एशियाई देश के रहने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी (Suicide Bomber) को पकड़ा है। इस आतंकवादी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था। एफएसबी ने बताया है कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इसी साल अप्रैल से जून के मध्य तुर्की में प्रवास के दौरान विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था।(Suicide Bomber)

बताया जा रहा है कि आईएस के आत्मघाती हमलावर मशरबकोन आजमोव को हिरासत में लेने के बाद हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच से पता चला है कि किर्गिस्तान के एक और नागरिक को हिरासत में लिए गए उज्बेक शख्स के साथ ट्रेनिंग दी। यह ट्रेनिंग भारत को निशाना बनाने के लिए तुर्की में इस्लामवादियों ने दी थी। (Suicide Bomber)  बताया जा रहा है कि किर्गिज नागरिक मॉस्को से होते हुए अपने देश वापस लौट गया। ये दोनों हमलावर इसी रास्ते से भारत जाने वाले थे। इधर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अभी भी 30 वर्षीय आजमोव की पूछताछ रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने अपने रूसी समकक्षों को विशेष प्रश्नों की लिस्ट भेज दी है ताकि हमलावर से उसी तर्ज पर पूछताछ की जा सके। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​जांच में शामिल होने की इजाजत लेने के लिए उज्बेक और किर्गिज समकक्षों के संपर्क भी कर रही हैं।(Suicide Bomber)

Public Approval System: अब पब्लिक तय करेगी थानेदारी,रैंक में पीछे रहने वाले थानेदारों की होगी छुट्टी

Indian Sports Day Special: नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में रचा इतिहास, वह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय, देखें विडिओ कितनी दुरी पर फेंका जैवलिन

Related News