img

वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले टी ट्वेंटी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या को बहुत गुस्सा आया। कप्तान पांड्या ने शर्मनाक हार का बड़ा कारण बताया गया। पहला टी ट्वेंटी मुकाबला हो चुका है और टीम इंडिया चार रनों से पहला मुकाबला गंवा चुकी है। सीरीज जो है वह एक शून्य से वेस्टइंडीज के नाम चल रही है। अभी चार मुकाबले बाकी हैं मगर हारे क्यों? कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसके पीछे की वजह बताई।

कप्तान पांड्या ने मैच के बाद बताया कि युवा टीम है और युवा टीम जो है वह गलतियां करती रहती है इसलिए टीम हार चुकी है। लेकिन इन गलतियों से टीम को सीखने का मौका मिलेगा। तो कप्तान पांड्या ने मैच के बाद यूं कहें कि हार के बाद बताया कि इन्हीं गलतियों के कारण जो है वह टीम इंडिया हार गई।

मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने बैक टू बैक विकेट गंवाए, अगर देखे तो ओपनिंग जोड़ी नहीं चली। सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे। संजू सैमसन आउट हो गए। जिससे मैच हाथ से निकल गया।

 

--Advertisement--