
इस्लामाबाद, 15 सितम्बर यूपी किरण पाकिस्तान के अटक में मंगलवार को पिंडीघेब के पास पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायुसेना की ओर से कहा गया है। कि दुर्घटना नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई। विमान का चालक सुरक्षित है और किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वारी का गठन किया गया है। दरअसल इस साल की शुरुआत से यह विमान दुर्घटना की पांचवी घटना है। इससे पहले इसी साल मार्च में इस्लामाबाद के शाकरपारिया के पास में 23 मार्च को परेड की रिहर्सल के दौरान वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
जिसमें विंग कमांडर की मौत हो गई थी। फरवरी में भी खैबर पख्तूनख्वा के मारदान जिले में तख्त भाई इलाके के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फरवरी के महीने में ही एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जनवरी के महीने में मिआनवाली के पास पाकिस्तान की वायुसेना का एफटी-7 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी।