मुंबई हमले के बाद पाकिस्‍तान पर हमला करने को तैयार थी वायुसेना, इनके कहने पर नहीं किया था पाक पर अटैक

img

नई दिल्ली॥ मुंबई अटैक के बाद पाकिस्तान पर वायुसेना एयर स्ट्राइक करने को तैयार थी इस बात का खुलासा पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया है। 26/11 को हुए हमले के बाद वायुसेना के प्रस्ताव को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस भीषण हमले के बाद एयर स्ट्राइक की योजना बनाई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। धनोवा यह बात वीजेटीआई के सालाना महोत्सव टेक्नोवांजा में छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर किस जगह पर हैं और हम तैयार थे। लेकिन लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। स्ट्राइक को अंजाम देना या नहीं देना राजनीतिक निर्णय था।’ उन्होंने जोड़ा कि पाकिस्तान युद्ध को लेकर माहौल भी बनाता रहेगा और लगातार हमले करेगा क्योंकि इससे उसका फायदा जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को गर्म रखता है। उनके अनुसार पाकिस्तान दुष्प्रचार की लड़ाई में शामिल है और वह हमले करना जारी रखेगा। भारतीय वायुसेना को हर हमले का जवाब देने और पलटवार में सक्षम बताते हुए उन्होंने कहा, ‘एयर फोर्स के बाद छोटी, अचानक छिड़ी जंग या फिर भविष्य में छिड़े किसी भी युद्ध से निपटने की क्षमता है।’

पढ़िएःसोनिया गांधी की तस्वीर से की गई है छेड़छाड़, हकीकत जानकर आप खुद रह जाएंगे हैरान

Related News