Air India : 30 नए विमान जोड़ेगी टाटा की एयरलाइन, इन सेवाओं में होगा इजाफा

img

Air India : एयर इंडिया अपने बेड़े में अगले 15 महीनों के दौरान 30 नए विमान जोड़ेगा। इनमें पांच वाइड बॉडी बोईंग प्लेन भी शामिल हैं। टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का प्लान इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है। एयर इंडिया ने बताया है कि एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए लीच और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

एयर इंडिया (Air India) ने एक बयान में कहा है कि ‘इन नये विमानों से एयर लाइन के बेड़े में 25% से अधिक की वृद्धि होगी। ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे। हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ देिया जाए तो ये नए विमान एयर इंडिया (Air India) के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं।’

आपको बता दें कि टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था। पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, 4 एयरबस ए321 नियो और 5 बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं। ये विमान एयर लाइन (Air India) के फ्लीट में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक शामिल होंगे।

बोइंग के चौड़ी बॉडी वाले विमान भारत और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ाए जाएंगे। भविष्य में मुंबई से सैन-फ्रांसिस्को के बीच भी एयर इंडिया (Air India) की उड़ान सेवा उपलब्ध होगी। इस अलावा बेंगलुरु से भी सेन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जाएगी। जानकारों ने बताया है कि इसकी मदद से एयर इंडिया (Air India) पहली बार प्रीमियम इकोनॉमी फ्लाइट सेवा उपलब्ध करा पाएगा।

वर्तमान में एयर इंडिया के पास हैं इतने विमान

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) के पास फिलहाल 90 नैरो बॉडी विमान हैं। इनमें से 54 विमान फिलहाल सेवा में हैं। बाकी 16 विमानों को भी वर्ष 2023 की शुरुआत में सेवा में वापस लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

वहीं दूसरी ओर, वाइड बॉडी फ्लीट में एयरलाइन (Air India) के पास कुल 43 विमान हैं। इनमें से 33 विमान वर्तमान में ऑपरेशनल हैं। बचे हुए दस विमानों को 2023 के शुरुआती महीनों में सर्विस में वापस लेने की योजना पर काम हो रहा है।

Read Also :

Ayodhya Ram Mandir: नागर शैली में ही क्यों बनाया जा रहा अयोध्या का भव्य राम मंदिर, जानिए धार्मिक मान्यताएं

Gyanvapi case: वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की दलीलें मानीं, कहा- केस सुनने लायक, श्रृंगार गौरी की पूजा पर 22 सितंबर सुनवाई होगी

Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने रूस को खारकीव से खदेड़ा! हथियारों को भी किया तबाह

Related News