Air Pollution: दिल्ली में बंद किये गए स्कूल, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने लिया फैसला

img

नई दिल्ली।  दिल्ली में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके एयर पॉल्यूशन को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को बंद करने एक आदेश दे दिया है।

Air Pollution

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हुआ फैसला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन के बीच स्कूल को खोले जाने को लेकर केजरीवाल सरकार ने जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि, जब सरकार बड़ों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर सकती है तो बच्चों को स्कूल जाने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है?

‘बड़ों के लिए WFH तो स्कूल क्यों खुले’

सर्वोच्च न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए कहा, “आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं, लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं, बड़े वर्क फ्रॉम होम करें और बच्चे स्कूल जाएं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है, ऐसे में तो हमें दिल्ली सरकार पर निगरानी के लिए किसी को नियुक्त करना पड़ेगा।’

दिल्ली प्रदूषण मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “मैंने रास्ते में देखा कि सरकार की ओर से कुछ लोग प्रदूषण पर नियंत्रण के बैनर लिए सड़क पर खड़े हैं, तभी हम कहते हैं आप सिर्फ लोकप्रिय होने वाले नारे लगाते हैं, उन्होंने कहा कि हम कोई विपक्ष के नेता नहीं हैं, हमारा उद्देश्य प्रदूषण पर नियंत्रण है लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ बातें करती है।’

Related News