अब नहीं बचेंगे दुश्मन देश- एयरफोर्स ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान बॉर्डर पर किया ये बड़ा काम

img

लेह॥ चीन के साथ जारी सरहद विवाद के बीच इंडियन एयर फोर्स ने दुश्मनों के लिए एक बड़ा ही खौफनाक फैसला लिया है। दरअसल, इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान की सरहद से सटे इंडियन एयर फोर्स अड्डों पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस की तैनाती की है।

Tejas Missile

अब दुश्मन देश को हिंदुस्तान के विरूद्ध कोई भी कदम उठाने से पहले सौ बार सोचना होगा। सूचना के अनुसार, पाकिस्तान सीमा के पास हाल ही में हुई तैनाती के दौरान तेजस ने कई बार उड़ानें भरीं। बता दें कि हिंदुस्तान ने इससे पहले भी चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच देश में बने फाइटर जेट LCA तेजस को पाकिस्तान की बॉर्डर के करीब तैनात किया था।

ऐसे हुई थी पाकिस्तान की हालत खराब

हिंदुस्तान द्वारा ये तैनाती इसलिए की गई थी, ताकि देश का दोतरफा हमले से बचाव किया जा सके। पश्चिमी सरहद की सुरक्षा को लेकर तेजस की मौजूदगी से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी।

बता दें कि LCA तेजस देश में बना पहला स्वदेशी फाइटर जेट है। इस फाइटर प्लेन में यूएस इंजन लगा हुआ है। बीते कुछ वर्षों से भिन्न-भिन्न एय़र फोर्स अड्डों पर तेजस की उड़ानें होती रही हैं। वायु सेना के बेड़े में पहले दो स्क्वाड्रन शामिल करने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि 83 मार्क 1A LCA जल्द ही शामिल किए जाएंगे।

Related News