शादी में देर न हो जाये इसलिए BSF जवान को किया गया एयरलिफ्ट, आ रही थी ये दिक्कत

img

श्रीनगर। बॉर्डर सेक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) की एक चौकी पर तैनात जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ान की व्यवस्था की। ये विशेष व्यवस्था इस लिए की गई ताकि वह जवान अपनी शादी के लिए 2,500 किलोमीटर दूर ओडिशा में स्थित अपने घर पर समय से पहुंच सके।

airlift

इस बारे में बात करते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में काफी ऊंचाई वाली चौकी पर तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल नारायण बेहरा की दो मई को शादी होनी तय है लेकिन ये चौकी इस समय बर्फ से पूरी तरह से ढकी हुई है और कश्मीर घाटी के साथ इसका सड़क संपर्क एकदम से बंद है। ऐसे में इन स्थानों पर तैनात सैनिकों के लिए सैन्य हवाई उड़ान ही परिवहन का एकमात्र साधन है।

घरवालों ने यूनिट कमांडर से किया संपर्क

अधिकारी ने बताया कि जवान के माता-पिता ने हाल ही में यूनिट कमांडरों से संपर्क करके उनसे अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि बेटे के शादी के लिए उक्त तिथि की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन अब उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा अपनी शादी के लिए समय पर नहीं पहुंच पाएगा।

बताया जाता है कि जब ये मामला बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) राजा बाबू सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने तत्काल श्रीनगर में तैनात बल का एक हेलीकॉप्टर जिसका नाम चीता है को तुरंत बेहरा को एयरलिफ्ट करने का आदेश दिया। अधिकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर द्वारा गुरुवार को तड़के ही बेहरा को श्रीनगर ले आया।

वह अब ओडिशा के ढेंकनाल जिले के आदिपुर गांव में स्थित अपने घर जा रहे हैं। बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) राजा बाबू सिंह का कहना है कि उन्होंने हवाई सेवा को मंजूरी इसलिए दी क्योंकि सैनिकों का कल्याण उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता है।

Related News