मुंबई में पैदा हुए एजाज़ पटेल ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका, रच दिया ऐसा इतिहास

img

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के एजाज पटेल, अब  दुनिया के तीसरे और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह काम कर चुके हैं।

आपको बता दें कि जिम लेकर ने यह काम जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं, कांबुले ने यह काम फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में किया था। विश्व क्रिकेट में अब तक एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज सभी स्पिनर हैं।

वहीँ एजाज विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के जिम लेकर ने अपने देश के मैनचेस्टर में 10 विकेट लिए। वहीं कुंबले ने यह कारनामा भी भारत में ही किया था। लगता है एजाज का मुंबई से एक अलग ही लगाव है। उनका जन्म भी इसी शहर में हुआ था। एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में ही हुआ था।

एजाज जब आठ साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड में बस गया था और तब से वे इसी देश के निवासी हैं। अब उन्होंने भारत को उनकी जन्मभूमि पर हराने की ठानी है। एजाज जब 10 विकेट लेकर पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय टीम ने खड़े होकर पटेल का अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वह गेंद थमाई जिससे उन्होंने 10 विकेट लिए.

Related News