आकाश चोपड़ा ने कहा- IPL रद्द हुआ तो इन 5 क्रिकेटर्स को होगा सबसे ज्यादा नुकसान !

img

नई दिल्ली ।। इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले चरण को आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हर संभव प्रयास कर रही है कि ये लीग इस वर्ष भी आयोजित हो। बीसीसीआई इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) को अगस्त-सितंबर ही नहीं, बल्कि अक्टूबर-नवंबर की विंडो में भी आयोजित कराने की सोच रहा है, क्योंकि इस वक्त कोरोना की वजह से इस लीग को आयोजित करा पाना संभव नहीं है।

अगर इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां चरण रद्द होता है तो फिर टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। जिन 5 खिलाड़ियों का नुकसान होगा उनके बारे में आकाश चोपड़ा ने जिक्र किया है। क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 नहीं होता है, तो फिर सुरेश रैना, क्रुणाल पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिषभ पंत को काफी नुकसान होगा।

आकाश चोपड़ा की मानें, तो रैना आखिरी बार आईपीएल 2019 के फाइनल में दिखें थे। इसके बाद से उन्होंने एक भी मैच किसी भी प्रारूप का नहीं खेला है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए उनको कम से कम इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलना था, लेकिन ये लीग रद्द होती है तो फिर उनको वापसी के लिए इंतजार करना होगा। ऐसा ही कुछ क्रुणाल पांड्या और शिवम दुबे के साथ है, जो ऑलराउंडर के तौर खेलते हैं।

क्रुणाल पंड्या और शिवम दुबे को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली, मगर लगातार वो शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकें और टीम से बाहर हो गए। ऐसे में यदि उनको विश्वकप या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी थी, तो इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) इसका आधार होता।

पढ़िएःलॉकडाउन का नियम तोड़ने को लेकर ठनका अमित शाह का माथा, कर दिया सबसे बड़ा ऐलान

परन्तु इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) पर CORONA संकट मंडरा रहा है। वही, संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी इस सूची में शामिल है जो विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल रहे हैं, मगर अब प्लेइंग इलेवन में उनको जगह नहीं मिल रही। यही वजह है कि इनके लिए इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) बहुत अहम है।

Related News